Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: अमित जोगी ने किया अंतागढ़ टेपकांड की SIT जांच का स्वागत…कहा…जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए…

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी ने अंतागढ़ टेपकांड की एसआईटी जांच का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए।

उन्होंने बयान जारी कहा है कि अंतागढ़ से सम्बंधित दोनों टेपों के संबंध में मैंने 16 मार्च 2016 को विधानसभा में अपनी बात रखी थी। साथ ही साजिशकर्ताओं के विरुद्ध आपराधिक मानहानि का न्यायालय में प्रकरण भी दर्ज करा था।

इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का 19 सितंबर 18 का वो आदेश संलग्न कर रहा हूं जिसकी कंडिका (10) में स्पष्ट रूप से तथाकथित टेप में कई तरह से लीपा-पोती करने की बात पाई गई है और जिस आधार पर उसके पुन: जांच के आदेश दिए गए हैं।



जिन लोगों ने उसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए, उन फर्जी टेपों के माध्यम से मेरी और मेरे परिवार की राजनीतिक हत्या की एक सुनियोजित साजिश रची थी, आज वो सरकार के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। ऐसे में मैं मांग करता हूँ कि पूरे प्रकरण की एसआईटी अथवा अन्य किसी भी संस्था से निष्पक्ष जांच एक पीठासीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में समय बद्ध तरीके से होनी चाहिए।

उपरोक्त जांच के दायरे में वो 10 बेहद महत्वपूर्ण बिंदु भी सम्मिलित होने चाहिए जिनका मैंने अपने 16 मार्च 2016 भाषण में उल्लेख किया था ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और साजिशकर्ता बेनकाब हो सके। इस बात पर आज भी मैं अडिग हूं। 16 मार्च 2016 का विधानसभा में भाषण और 19 सितम्बर 2018 के आदेश की प्रति सलग्न।

यह भी देखें : अंतागढ़ टेपकांड की होगी SIT जांच…DGP अवस्थी ने दिए आदेश…SP नीथू कमल को सौंपा जिम्मा… 

Back to top button
close