छत्तीसगढ़
सब-इंजीनियर सहित दो मजदूर अगवा, नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग

बलरामपुर। झारखण्ड से सटे सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है। खबर आ रही है कि बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में स्थित बन्दरचुआ में सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने फूंक दिया है। यही नहीं नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे सब-इंजीनयर पेत्रुस सहित दो मजदूरों को भी अगवा कर लिए है। वही नक्सली घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। पिछले कई दिनों से चल रहे सर्चिंग ऑपरेशन के चलते नक्सली परेशान है। पुलिस ने अभियान छेड़कर अब तक कई नक्सलियों को मार गिराया है, इसलिए नक्सली भी अब अपनी धमक दिखाने वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
यहाँ भी देखे – बीजापुर में जवानों के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों को लगा बड़ा झटका-डीएम अवस्थी