छत्तीसगढ़

बीजापुर में जवानों के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों को लगा बड़ा झटका-डीएम अवस्थी

रायपुर। तेलंगाना ग्रेहाउंड के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी, सीआरपीएफ और एयरफोर्स के संयुक्त ऑपरेशन के चलते जांबाज जवानों के जांबाजी प्रदर्शन से आज नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इस संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 6 महिलाएं शामिल है। इस दौरान तेलंगाना के साथ ही एयरफोर्स की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त बातें नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने कही।
श्री अवस्थी ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ और इसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी भी मिली। दुर्गम इलाके में चला यह ऑपरेशन काफी सफल रहा और इसमें सुरक्षा बलों को नाममात्र की क्षति पहुंची, जबकि नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है। मुठभेड़ में 8 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद करने में सफलता मिली है। इसमें 6 महिला नक्सली हंैं और दो पुरुष नक्सली है।

ऑपरेशन के बाद घटना स्थल की सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है, जिसमें हैंड ग्रेनेड और रॉकेट लांचर जैसे घातक हथियार भी शामिल है। एयरफोर्स के जांबाज पॉयलटों ने दुर्गम इलाकों में उड़ान भरते हुए घोर नक्सल इलाके में हेलीकॉप्टर उतारा और नक्सलियों के शव लेकर वापस बीजापुर तक लौटे। श्री अवस्थी ने बताया कि जिस तरह से घातक और अत्यधिक मारक क्षमता वाले हथियार बरामद हुए हैं, इससे स्पष्ट है कि मारे गए नक्सली बड़े कैडर के थे। बहरहाल मृत नक्सलियों के शव बीजापुर पहुंच चुका है और अब इनकी शिनाख्ती की जाएगी।

यहाँ भी देखे – गढ़चिरौली में मारे गए नक्सलियों की संख्या हुई 42, तीन और शव बरामद

Back to top button
close