छत्तीसगढ़

गढ़चिरौली में मारे गए नक्सलियों की संख्या हुई 42, तीन और शव बरामद

कांकेर। विगत रविवार को पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अब मारे गए नक्सलियों की बढ़कर 42 हो गई है क्योंकि आज गुरुवार को सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 नक्सलियों के शव बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि गढ़चिरौली के बोरिया जंगल में पुलिस, सी 60 के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इसमें कई कुख्यात नक्सली कमांडर मारे गए हैं।

जानकारों का कहना है कि जब मुठभेड़ शुरू हुई तो नक्सली अपनी जान बचाने के लिए घायल अवस्था में इंद्रावती नदी में कूद गए और उनकी मौत हो गई। अब धीरे धीरे उनके शव पानी के ऊपर आने लगे हैं। पुलिस के मुताबिक अभी भी नक्सलियों के मरने की सही संख्या का आंकलन नहीं हुआ है। कांकेर एसपी का कहना है कि अब तक के इतिहास में नक्सलियों के मारे जाने की इसे सबसे बड़ी घटना कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

यहाँ भी देखे – अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बड़े नक्सली लीडरों से तंग आकर चुना लोकतंत्र का रास्ता

Back to top button
close