देश -विदेश

अपराध की दुनिया में किराए पर मिलती है AK-47, 50 हजार से एक लाख रुपए तक है किराया

दिल्ली। एके-47 जैसा खतरनाक हथियार अपराध की दुनिया में किराए पर मिलता है। बेशक इसे पढ़कर आप को यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन बात एकदम सच है। बदमाशों की पहुंच में एके-47 जैसा हथियार आ जाने से पुलिस के होश उड़े हुए हैं। कई बड़ी-बड़ी वारदातों में एके-47 का इस्तेमाल कर बदमाश पुलिस को भी चुनौती भी दे चुके है। हाल ही में छतरपुर, दिल्ली में हुई मुठभेड़ में भी बदमाशों की ओर से एके-47 का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अपराध की दुनिया में एके-47 जैसा आधुनिक हथियार अब आम हो चला है। 3 से 4 लाख रुपये जमा करने पर एके-47 किराए पर मिल जाता है। जिसका किराया 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है।

हाल ही में नोएडा में मारे गए बदमाश श्रवण के पास से एके-47 बरामद हुई थी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर में सपा नेता बेवन नागर के घर पर एके-47 से हमला किया गया था। इसमें सुंदर भाटी के गैंग का नाम आया है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी पुलिस ने अपने-अपने तरीके से जांच कर करीब 11 बड़े अपराधियों के पास एके-47 और अन्य आधुनिक हथियार होने की आशंका जताई है। पुलिस का ये भी मानना है कि इन्हीं में से कुछ गिरोह दूसरे बदमाशों को किराए पर एके-47 थमा रहे हैं। जिनके पास पुलिस ने एके-47 होने की आशंका जताई है वो गिरोह हैं अनिल दुजाना, रणदीप भाटी, सुशील मूंछ, सुंदर भाटी, धर्मेंद्र किरथाल, उधम कर्नवाल, योगेश भदोरा, मुकीम काला, बाबुली कोल, बिल्लू दुजाना और कौशल कुमार चौबे।

यह भी देखें : दोहरे आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 11 घायल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471