वायरल

यहां शादी से पहले होती है दूल्हों की जमकर पिटाई, उफ तक नहीं कर सकते….

पूरी दुनिया में शादियों को लेकर तरह-तरह की परंपराएं कायम हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं साउथ अमरीका के पेरू में शादी की एक ऐसी रस्में के बारे में जहां शादी से पहले दूल्हे को जमकर पीटा जाता है (Dulhe ki Pitayi)। यहां महिलाएं हाथ में डंडा लेकर दूल्हे की जबरदस्त पिटाई करती हैं। माना जाता है कि इससे पति आने वाले समय में पत्नी की सारी परेशानियों को सह लेता है।

मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, पिटने वाला व्यक्ति एक बार भी महिला का विरोध नहीं करता और झुककर मार खाता रहता है। ऐसा नहीं है कि व्यक्ति को कोई दर्द नहीं होता। जब दर्द असहनीय हो जाता है तो वह बीच-बीच में खड़ा होकर अपने शरीर को रगड़ता है और फिर मार खाने लगता है।

आप सोच रहे होंगे कि हो सकता है, वह व्यक्ति किसी जुर्म की सजा भुगत रहा हो, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, यह एक परंपरा के तहत होता है। यह शादी से जुड़ी एक अनोखी परंपरा है। लोग बहुत मजे लेकर इसे करते हैं।

यह भी देखे – बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती (Dulhe ki Pitayi)

Back to top button
close