छत्तीसगढ़

कांकेर में दो भालुओं की मौत…ठंड से मरने की आशंका…

कांकेर। नगर से 10 किमी दूर ग्राम हटकोंगेरा में बीती रात एक नर व मादा भालू की मौत हो गई। भालुओं की मौत की आशंका ठंड के कारण बताई जा रही है।



फिलहाल दोनों भालुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पशु चिकित्सालय लाया गया है। ग्रामीणों ने जब सुबह दोनों भालू के शवों को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा।

यह भी देखें : डिलीवरी के 6 महीने बाद बिगड़ने लगी महिला की तबियत…डॉक्टरी जांच में सामने आया ये सच्चाई तो उड़ गए सबके होश… 

Back to top button
close