अन्य

BREAKING: दो प्रमुख सचिव को मिला प्रमोशन…रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने एडिशनल चीफ सिकरेट्री…

रायपुर। राज्य सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को प्रमोशन देते हुए उन्हें एडिशनल चीफ सिकरेट्री बना दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आदेश भी जारी कर दिया। सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को पदोन्नत किया है। इनमें 91 बैच की रेणु पिल्ले और 92 बैच के सुब्रत साहू शामिल हैं।

एडिशनल सिकरेट्री बनने के बाद भी दोनों के विभाग यथावत रहेंगे। रेणु के पास कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा तथा रोजगार विभाग और सुब्रत साहू के पास गृह और पंचायत बना रहेगा।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने जीएसटी सचिव को लिखा पत्र…कहा तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला एवं गुड़ाखू पर लगाए प्रतिबंध…

Back to top button
close