अन्य

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये जनता से फीडबैक ले रहा है निगम…सफाई कार्यो से संतुष्ट है कि नहीं…अंकों के आधार पर मांगे जा रहे है नंबर…

रायपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 से पहले नगर के आम नागरिकों से साफ सफाई को लेकर फीडबैक मांगा जा रहा है। इसके लिये 24 बिन्दुओं में सवाल पूछे जा रहे है। साथ ही प्रत्येक में संतुष्ट है कि नहीं इसमें 1 से लेकर 10 तक कितना नंबर निगम को देंगे जैसे सवाल पूछे जा रहे है।



निगम के सभी आठ जोनों में आम नागरिकों के बीच पाम्पलेट बांटकर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये फीडबैक लिया जा रहा है। सबसे पहला सवाल तो यह है कि आम नागरिकों को पता है कि नहीं की शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है।


WP-GROUP

आप अपने शहर को तथा अपने आस पास एरिया में साफ सफाई हेतु कितना नंबर देना चाहेंगे। डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के लिये गीला कचरा और सूखा कचरा अलग -अलग मांगा जाता है कि जैसे सवाल भी है।



आपसे कचरा संग्रहण के लिये घरों से 30 रू. और दुकानों से 50 रू. की राशि ली जाती है। साथ ही क्या आप पर कचरा फैलाने या पालतु पशुओं द्वारा मल त्याग के लिये जुर्माना लगाया है कि नहीं जैसे सवाल भी पूछे जा रहे है। इसके अलावा पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने जैसे जनजागरूकता के बारे में भी पूछा जा रहा है।

यह भी देखें : 

जोधपुर में कोटा से भयानक हालात, दिसंबर में 146 बच्चों ने तोड़ा दम…

Back to top button
close