पति और ससुरालवालों से छुपकर महिला करती थी ये काम…जिम के बहाने घर से निकलती और….भनक लगते ही बिफरा पति…कही ये बात…

गुजरात के राजकोट में जुए की लत का शिकार एक महिला 12 लाख रुपये हार गई। पति और ससुरालवालों को उसकी इस हरकत के बारे में तब पता चला जब एक महिला 11 लाख रुपये का तगादा करने पहुंची।
महिला के पति अंकित भीमाणी ने अपनी पत्नी एकता के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। पति का आरोप है कि पत्नी जिम के बहाने 10.30 बजे जिम से निकलती थी और दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती थी। इस दौरान वह किसी क्लब में जुआ खेला करती थी।
अंकित का कहना है कि शारदीय नवरात्र के आठवें दिन एकता घर से बिना बताए अपने मायके चली गई। नवमी के दिन जब मैं घर पर था तो एक महिला आई। जिसने बताया कि एकता जुए में 11 लाख रुपये हार चुकी है और वह रुपयों का तगादा करने के लिए आई थी।
हमने उससे कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। एकता हमें बिना बताए अपने मायके चली गई है वहीं जाकर तगादा करो तो महिला वापस चली गई। एकता के जुए की लत के बारे में पता चलने पर मां रंजनबहन ने घर की तिजोरी खोलकर गहनों की जांच की तो सोने का हार, अंगूठी सहित 5.60 लाख रुपए मूल्य के 11 गहने गायब मिले।
एकता के पति अंकित का कहना है कि हमें उसपर बिलकुल भी शक नहीं था। उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। परिवार के सदस्यों के साथ धोखा किया है। इसी वजह से मैं उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता हूं।
यह भी देखें :
रायपुर: सीएम हाउस पहुंचे आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद…कांग्रेस को दे सकते हैं समर्थन…