छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: सीएम हाउस पहुंचे आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद…कांग्रेस को दे सकते हैं समर्थन…

रायपुर। रायपुर नगर निगम में महापौर के साथ ही सभापति के चुनाव के ठीक पहले राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री निवास में आज सभी निर्वाचित कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुलाई गई है। इधर शहर के आधा दर्जन निर्दलीय पार्षदों के भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचने की सूचना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिविल लाईन स्थित निवास कार्यालय में आज शहर के विभिन्न वार्डों से निर्वाचित हुए कांग्रेसी पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। संभवत: इस बैठक में सभी पार्षदों को सभापति और महापौर चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।



ज्ञात हो कि रायपुर नगर निगम में कुल 70 सीट हैं। इनमें से 34 में कांग्रेस का, 29 में भाजपा का तथा शेष में निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं। रायपुर नगर निगम में बहुमत के लिए 36 पार्षदों का समर्थन जरूरी है।

ऐसे में कांग्रेस को केवल 2 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन हासिल करना होगा और इसके बाद शहरी सत्ता एक बार फिर से कांग्रेस के पाले में आ जाएगी। जबकि दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को बहुमत के लिए सभी 7 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन हासिल करना होगा जो कि व्यवहारिक रूप से काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
WP-GROUP

इधर आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में आधा दर्जन निर्दलीय पार्षदों के भी पहुंचने की सूचना है। माना जा रहा है कि बैठक समाप्त होने के बाद ये सभी आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर सकते हैं। बताया जाता है कि सभी निर्दलीय पार्षद इस शर्त पर अपना समर्थन दे सकते हैं कि उनके वार्डों में विकास कार्य के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिले के लिए अंतिम दो दिन शेष…प्रत्याशी कर रहे हैं…

Back to top button
close