
रायपुर। प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के लिए अब सिर्फ अंतिम दो दिन शेष है। 6 जनवरी को नामांकन दाखिले का आखरी दिन है। इसे देखते हुए सभी जिलों में आज से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया में और तेजी आ जाएगी। प्रत्याशी नामांकन दाखिल के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव के लिए अब तक जिन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल नहीं कर पाए हैं ऐसे अभ्यर्थियों को अब इन शेष दिनों के अंदर अपना नामांकन दाखिल करना होगा।
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव प्रदेश के सभी 27 जिलों में जनपद के 146, जिला पंचायत सदस्य के 400, जनपद पंचायत सदस्य के 2979, सरपंच के 11664 एवं पंच के 160725 पदों के लिए होगा। चुनाव 03 चरणों में 28 व 31 जनवरी तथा 03 फरवरी को होगा। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 30 दिसंबर से जारी है।
यह भी देखें :