अन्य
सिंधी सामूहिक विवाह का आयोजन 12 फरवरी को

श्री गोदड़ी वाले बाबा के दरबार में 12 फरवरी को विगत 17 वर्षो की तरह इस वर्ष भी निशुल्क सिंधी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है व् शुरुआत परिचय सम्मलेन से कि जाएगी। परिचय सम्मलेन जिसमे गरीब परिवारों के बच्चो का सामुहिक विवाह करवाया जाऐगा व् उसके बाद जनेऊ व् मुंडन समारोह का भी आयोजन किया गया है व और भी खासा तैयारी की जा रही है। जिसमे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम गोदड़ी वाले बाबा के धाम देवपूरी रायपुर में ही सम्पन होगा। व् मात्र 11 रूपए में पंजीयन व् आप ऑनलाइन भी पंजीयन करवा सकते है।