
छत्तीसगढ़ में आज 45 हजार 626 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.88 प्रतिशत
आज 24 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.88 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 45 हजार 626 सैंपलों की जांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। से 4509
प्रदेश के 15 जिलों में 10 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
● प्रदेश में आज 24 जनवरी को 20-20 मुंगेली से 27, 15 जिले बलरामपुर एवं नारायणपुर से गरियाबंद से 30, कबीरधाम से 42, गौरेला-पेंड्रा – मरवाही एवं जशपुर से 48-48, दंतेवाड़ा से 50, बलौदाबाजार से 54, सुकमा से 55, बेमेतरा से 62, कोरिया से 76, महासमुंद से 78, सूरजपुर से 79, बीजापुर से 83 कोरोना संक्रमित पाए गए।
4509 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5406 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/o3iMsFznlg
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 24, 2022