अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा साल 2020 का पहला दिन…

मेष- नौकरी में दबाव रहेगा, मित्रों से मतभेद होगा, जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है.

वृषभ- धन मिल सकता है, कोई बिगड़ा काम बन जाएगा, दिनभर आलस्य बना रहेगा.




मिथुन- माता से विवाद हो सकता है, दौड़ भाग करनी पड़ेगी, संतान प्राप्ति का योग है.

कर्क- नौकरी में दवाब बढ़ेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है, सेहत में सुधार होगा.




सिंह- जीवनसाथी को बड़ी सफलता मिलेगी, पुरानी इच्छा पूरी होगी, लंबी यात्रा के योग हैं.

कन्‍या- सहयोगियों से मतभेद होगा, संतान प्राप्ति में समस्या आ सकती है, सेहत का ध्यान रखें.


WP-GROUP

तुला- सेहत अच्छी होगी, धन की दशा में सुधार होगा, नौकरी की समस्या दूर होगी.

वृश्चिक- परिवार में लाभ का योग है, संपत्ति संबंधी मामलों में देरी होगी, नौकरी छूट सकती है.




धनु- विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, सेहत अच्छी रहेगी, धन के लेन-देन में लाभ होगा.

मकर- हड्डियों की समस्या में सुधार होगा, संतान को लेकर चिंता दूर होगी, रुके हुए काम बनेंगे.




कुंभ- सेहत में सुधार होगा, विवाह तय होने का योग है, अचानक धन की प्राप्ति होगी.

मीन- पारिवारिक विवाद हो सकता है, नौकरी में परिवर्तन होगा, किसी व्यक्ति से भेंट होगी.

यह भी देखें : 

नए साल पर रेलवे का ‘महंगाई गिफ्ट’, एक जनवरी से यात्री किराए में बढ़ोतरी

Back to top button
close