देश -विदेशस्लाइडर

कुदरत का कहर: आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत… दो मजूदर झुलसे…

सिवनी: जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत भोमा गांव के खेत में गिरी बिजली की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय किसान की मौत हो गई। जबकि खेत में काम कर रहे अन्य दो मजदूर बेहोश हो गए।

कान्हीवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई जीएस चौकसे ने बताया कि भोमा के नजदीकी गांव बंहोड़ी चक्कीटोला में सोमवार को एक खेत में आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। जबकि खेत में काम कर रहे दो मजदूर बेहोश हो गए। ग्राम पंचायत मुंडरईखुर्द के चक्कीटोला गांव निवासी संतु पुत्र रतिराम भलावी (32) अपने खेत में अन्य दो मजदूरों के साथ मक्के के खेत में निंदाई का काम करवा रहा था। दोपहर में आसमानी बिजली गिर गई। किसान संतु की मौके पर मौत हो गई।

अन्य दो मजदूर राजकुमार पुत्र पतिराम भलावी व गेंदलाल पुत्र देवीसिंह बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कान्हीवाड़ा अस्पताल लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।

Back to top button
close