खेलकूदवायरल

रोहित का बल्ला उगल रहा आग…खतरे में कोहली का 2 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले आखिरी और निर्णायक वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के ब्रैडमैन माने जाने वाले अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली के सबसे ज्यादा वनडे रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के करीब हैं।



रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 34 रन बनाते ही विराट कोहली के 2017 कैलेंडर ईयर में बनाए गए सबसे ज्यादा वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

विराट कोहली ने 2017 कैलेंडर ईयर में छह शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1460 वनडे रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 2019 कैलेंडर ईयर में अब तक 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 1427 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 34 रन बनाते ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

 


WP-GROUP

बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 5 शतक निकले थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे इस साल टीम इंडिया का आखिरी वनडे इंटरनेशनल होगा। इस लिहाज से कोहली अभी रोहित शर्मा से बहुत पीछे हैं

विराट कोहली ने 2019 कैलेंडर ईयर में अब तक 1292* रन बनाए हैं। विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा (1427*) पहले और वेस्टइंडीज के शाई होप (1303*) दूसरे नंबर पर हैं।



वनडे क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1998 कैलेंडर ईयर में 9 शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1894 वनडे रन बनाए थे। सचिन का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

यह भी देखें : 

IPL 2020: सीजन की तारीख देख… फ्रेंचाइजियों की नींद उड़ी

Back to top button
close