जगदलपुर: प्रधानमंत्री आवास की राह तकते धराशाई हुआ मकान

जगदलपुर। जिले के दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत ककनार में एक बुजुर्ग दंपत्ति का कच्चा मकान प्रधानमंत्री आवास की राह तकते धरासाई हो गया है। खंडहर मकान के एक कमरे में अपना जीवन यापन कर रहें हैं। इस बारिश में सोमारू का घर ढह सकता है। सोमारू ने बताया कि सचिव द्वारा सरकारी भवन में रहने के लिए कहा है पर अपना घर छोड़ कर जाने का इच्छा नही होती है।
प्रधानमंत्री आवास की राह तकते सोमारू बघेल 63 वर्ष ने बताया कि हम पति-पत्नी यहां करीब 40 वर्ष वर्षों से निवास करते आ रहें हैं, और यह मेरा जन्म स्थल भी है। यहां उसकी थोड़ी बहुत पैत्रिक कृषि भूमि भी है। जिसमें खेती कर अपना जीवन यापन रहें हैं। आर्थिक तंगी के कारण बारिश के मौसम में मकान धीरे धीरे गिर रहा है।
सोमारू ने बताया कि मैं इन्दिरा आवास के लिए कई बार पंचायत में अर्जी दिया और दो वर्षों से प्रधानमंत्री मंत्री आवास के लिए पंचायत का चक्कर काटकर थक गया हूं। सचिव सरपंच प्रस्ताव ऊपर भेजने की बात तो करते हैं, लेकिन कई वर्ष बीत गए अब तक मेरा नाम लिस्ट में नहीं आया है। ग्राम पंचायत सचिव बुधराम नाग में बताया कि इनके आवास के लिए पंचायत प्रस्ताव बना कर जिला को भेजा गया है।