क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पति पत्नी की बेरहमी से कर दी हत्या… सिर कुचलकर उत्तर मौत के घाट… जांच में जुटी पुलिस…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के जिले के घुमका थाना इलाके में व्यवसायी पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं, जो यहां लीज पर जमीन लेकर अपना खेती का व्यवसाय कर रहे थे।

जिनकी घर पर रक्त रंजिश लाश मिली है। 42 वर्षीय महावीर सिंह जाट अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ रह रहा था। करीब 2 वर्ष पहले वाणीराव देशमुख से उनकी जमीन को लीज पर लिया था और वहां काम कर रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि, फर्म हाउस की देख रेख करने वाले हरियाणा निवासी पति पत्नी की लाश उनके कमरे में पड़ी हुई है।

इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बाहर ताला बंद था, जिसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो दोनों के शव खून से लथपथ कमरे और बिस्तर में पढ़े हुये थे।

साथ ही दोनों का सिर बुरी तरह से कुचले हुए भी थे। शव को देखने पर पुलिस आशंका जता रही हैं कि, आरोपियों ने दोनों की हत्या सिर कुचलकर की होगी और वारदात के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गये।

मृतक का नाम महावीर जाट 40 वर्ष और पत्नि का नाम मिनाक्षी जाट था। दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और दुर्ग कसारीडीह के रहने वाले देशमुख कृशि फार्म में देख रेख का काम करते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button