क्राइमदेश -विदेश

शादी से इनकार, प्रेमी ने मां, भाभी के साथ युवती पर फेंका एसिड

अहमदाबाद। सूरत से सटे वलसाढ़ जिले में शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रेमिका की जमकर पिटाई की और इसके बाद उस पर एसिड फेंक दिया। लड़की को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी प्रेमी अजमल अंसारी और उसकी मां व भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना वलसाढ़ के चणवई एकता फलिया क्षेत्र की है। पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह दो साल पहले बारहवीं कक्षा में पढ़ाई थी। तब वह क्षेत्र में ही रहने वाले अजमल नामक लड़के के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया, लेकिन परिजनों की इज्जत के लिए उसने वर्ष 2017 में प्रेमी से संबंध तोड़ दिए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि तब से अजमल उसे परेशान कर रहा है।

वह बार-बार उसका पीछा कर उससे शादी करने के लिए दबाव डालता था। गत 16 मई के दिन दोपहर 12 बजे वह अपनी एक सहेली से मिलने के लिए गई थी तभी अजमल अपनी मां और भाभी के साथ यहां आया। तीनों उसे देखते ही मारने लगे। इस दौरान अजमल की भाभी एसिड की बोतल लेकर आई और अजमल ने उस पर एसिड फेंका, लेकिन वह हट गई जिससे उसका चेहरा बच गया, जिससे उसके शरीर के बाई ओर बुरी तरह जल गया है।

यह भी देखे – भगवान विष्णु का अवतार होने का दावा कर रहा सरकारी अफसर, नहीं जा रहा ऑफिस, कहा मेरी वजह से हो रही देश में अच्छी बारिश

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471