ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

भगवान विष्णु का अवतार होने का दावा कर रहा सरकारी अफसर, नहीं जा रहा ऑफिस, कहा मेरी वजह से हो रही देश में अच्छी बारिश

अहमदाबाद। गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वह भगवान विष्णु का दशम अवतार कल्कि है और वह कार्यालय नहीं आ सकता, क्योंकि वह विश्व का अंत: करण बदलने के लिए तपस्या कर रहा है। सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसकी तपस्या को धन्यवाद, कि देश में अच्छी बारिश हो रही है। फेफर को जारी नोटिस और उसका विचित्र जवाब वायरल हो चुका है। राजकोट स्थित आवास पर मीडिया से फेफर ने कहा, आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैं भगवान विष्णु का दशम अवतार हूं और आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगा। मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था तो मैने महसूस किया कि मैं कल्कि अवतार हूं।

तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं। तीन दिन पहले एजेंसी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में उम्र के पांचवे दशक में पहुंच चुके फेफर ने कहा कि वह कार्यालय नहीं आ सकता है क्योंकि वह तपस्या में लीन है। अधिकारी ने दावा किया कि उसकी तपस्या के कारण ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है। रमेश चंद्र ने कहा कि अब यह सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी को तय करना चाहिए कि एजेंसी के लिए मुझे ऑफिस में बैठा कर समय पास करवाना महत्वपूर्ण है कि देश को सूखे से बचाने के लिए कुछ ठोस काम करना। अधिकारी ने दावा किया, क्योंकि मैं कल्कि अवतार हूं इसलिए भारत में अच्छी बारिश हो रही है। नोटिस के अनुसार फेफर पिछले आठ महीने में वडोदरा स्थित अपने आफिस में केवल 16 दिन उपस्थित रहे हैं। सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम सरदार सरोवर पुनर्वासवत एजेंसी देख रही है।

यहाँ भी देखे – JIO और AIRTEL को पछाडऩे BSNL लाया ‘सुनामी ऑफर’, जानें क्या है ये ऑफर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471