
रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने अपने पाटन विधानसभा क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग की प्राप्त राशि में 108 पंचायतों की राशि में से करीब 50 पंचायतों की राशि बिना सचिव व सरपंच के हस्ताक्षर किये बिना चिप्स को दिये जाने का मामला उठाया। प्रश्रकाल में उठाए गए इस मामले में कांग्रेस सदस्य ने पूछा कि बिना सचिव व सरपंच के हस्ताक्षर किये बगैर चिप्स को पंचायतों को 14वें वित्त आयोग का मिला पैसा कैसे दे दिया गया। उन्होंने कहा कि 108 पंचायतों में से 57 पंचायतों की राशि पर सचिव एवं एक पंचायत की राशि पर सरपंच का हस्ताक्षर है, जबकि शेष पंचायतो की राशि बिना किसी के हस्ताक्षर के चिप्स को दे दी गई। उन्होंने मंत्री से पूछा कि क्या वे इस मामले में कार्रवाई कराएंगे। इसके जवाब में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में पहले ही वे सदन में पर्याप्त उत्तर दे चुके है और कांग्रेस सदस्य ने अपने मूल प्रश्र में जो प्रश्र किया है उसका उत्तर भी वे दे चुके है। मंत्री के इस उत्तर को असंतोषजनक बताते हुए कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने अपने दल की ओर से बहिर्गमन करने की घोषणा की। जिसके बाद सदन में मौजूद सभी कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर चले गये।