‘हिफाजत’ के लिए लगी थी महिला पुलिस की ड्यूटी…पर पीडि़त के साथ ही बनाने लगी शारीरिक संबंध…मामला खुलते ही…

जिस पीडि़त शख्स की देखरेख की जिम्मेदारी महिला पुलिस ऑफिसर को दी गई थी, उसने उसी व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान पुलिस अफसर ड्यूटी पर भी थी. इस मामले में 44 साल की महिला पुलिस अफसर ने अनुशासनात्मक सुनवाई से ठीक पहले पद से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसा माना जा रहा था कि एन्ड्रिआ ग्रिफिथ्स को गलत व्यवहार के लिए नौकरी से निकाला जा सकता है, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से पहले ही इस्तीफा भेज दिया. ये मामला ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स का है।
एन्ड्रिआ ने कहा है कि जिस व्यक्ति की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, उसे लेकर उन्हें काफी पछतावा है. जिस पीडि़त व्यक्ति के साथ एन्ड्रिआ ने संबंध बनाए वह लंबे वक्त तक यौन शोषण से पीडि़त रहा था।
सुनवाई के दौरान पता चला कि ड्यूटी के दौरान और ड्यूटी के बाद भी एन्ड्रिआ ने पीडि़त के साथ संबंध बनाए. हालांकि, एन्ड्रिआ का दावा है कि उन्होंने सिर्फ एक बार पीडि़त के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
नॉर्थ वेल्स पुलिस के एक ऑफिसर एमी क्लार्क ने कहा कि एन्ड्रिआ ने 2015 में एक वल्नरेबल शख्स के साथ अनुचित निजी संबंध विकसित किया था. उन्होंने खुद भी माना कि उनके पीडि़त के साथ संबंध रहे थे।
यह भी देखें :