अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार

मेष- उच्चाधिकारी से विवाद से बचें, करियर पर ध्यान बनाए रखें, सफेद मिठाई का दान करें.

वृषभ– आलस से भरा दिन होगा, जीवनसाथी से तनाव हो सकता है, धन लाभ के योग हैं.



मिथुन– मान-सम्मान उपहार की प्राप्ति होगी, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, विवाह के मामले सुलझ जाएंगे.

कर्क- नौकरी में पदोन्नति के योग हैं, आर्थिक लाभ होगा, कोई बड़ा काम बन जाएगा.



सिंह- सेहत का ध्यान रखें, धन की हानि हो सकती है, शिव जी को जल अर्पित करें.

कन्‍या- करियर में सुधार होगा, नए कार्य की शुरुआत हो सकती है, विवाह तय हो सकता है.

WP-GROUP

तुला- पारिवारिक समस्याएं समाप्त होंगी, दौड़-भाग बढ़ेगी, कारोबार में विस्तार का योग है.

वृश्चिक- परिवार में मंगल कार्य होंगे, संपत्ति की समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं.



धनु- धन के नुकसान से बचें, सावधानी रखें, शिव जी को जल अर्पित करें.

मकर– यात्रा के योग हैं, संतान पक्ष की उन्नति होगी, चोट-चपेट से बचाव करें.



कुंभ- करियर में सुधार होगा, नए कार्य की शुरुआत हो सकती है, विवाह तय हो सकता है.

मीन- नए अवसर मिलेंगे, शुभ समाचार मिलेगा, संपत्ति का लाभ हो सकता है.

यह भी देखें : 

रायपुर: थाना परिसर में चल रहा था जुआ… 6 पुलिस वाले ही पकड़ाए…

Back to top button
close