अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा सोमवार

मेष- नौकरी में लाभ के योग हैं, नई जिम्मेदारी मिलेगी, संपत्ति लाभ के योग हैं

वृषभ- कोई बड़ा काम बन जाएगा, धन लाभ के योग हैं, सेहत में सुधार होगा.



मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता ना करें, चावल का दान करें.

कर्क- विवाह तय हो सकता है, करियर में सुधार के योग हैं, मित्र का सहयोग मिलेगा.



सिंह- वाद-विवाद हो सकता है, पेट की समस्या से बचें, विदेश यात्रा से लाभ मिलेगा.

कन्‍या- करियर में समस्याएं हल होंगी, सेहत में सुधार होगा, लोगों से उम्मीदें कम रखें.


WP-GROUP

तुला- धन के नुकसान से बचें, यात्रा में सावधानी रखें, शिव जी को जल अर्पित करें.

वृश्चिक- यात्रा के योग हैं, प्रेम के मामलों में सावधानी रखें, रुका धन मिलेगा.



धनु- करियर में सफलता के योग हैं, धन की स्थिति में सुधार होगा, परिवार में शुभ कार्य होगा.

मकर- करियर में सुधार होगा, परिवर्तन के लिए तैयार रहें, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.



कुंभ- व्यर्थ की चिंता ना करें, धन के खर्चों पर ध्यान दें, चावल का दान करें.

मीन- नौकरी-व्यवसाय में बदलाव का योग है, संतान की उन्नति होगी, चोट से बचें.

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही बगावत शुरू… पार्षद प्रत्याशी सहित 23 ने दिया भाजपा से इस्तीफा…

Back to top button
close