अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार…

मेष- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, परिवार में तनाव हो सकता है, लापरवाही ना करें.

वृषभ– सेहत नर्म रहेगी, नौकरी में नया अवसर आ सकता है, बड़ों का सहयोग मिलेगा.

मिथुन– उच्चाधिकारियों से विवाद ना करें, धन की समस्या से बचें, सफेद मिठाई का दान करें.



कर्क– शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, धन का लाभ होगा, विवाह के मामलों में देरी होगी

सिंह– जीवनसाथी से संबंध बेहतर होंगे, मंगल काम हो सकता है, धन की समस्या हल होगी.

कन्‍या– सफलता मिलेगी, ऑफिस की समस्या कम होगी, धन लाभ के योग हैं.


WP-GROUP

तुला– नौकरी में सावधानी रखें, धन के नुकसान से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं.

वृश्चिक– धन के लिए मेहनत करनी होगी, कारोबार में व्यस्त रहेंगे, संतान की समस्या हल होगी.

मकर– कार्यक्षेत्र में सुधार होगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है, दूर के स्थान से लाभ होगा.



कुंभ– सेहत का ध्यान रखें, निर्णयों में सावधानी रखें, लक्ष्मी जी की उपासना करें.

मीन– नौकरी के विस्तार का योग है, विदेश जा सकते हैं, विवाह तय हो सकता है.

यह भी देखें : 

व्यापमं घोटाले के सभी 31 आरोपी दोषी करार… 25 को होगा सजा का ऐलान…

Back to top button