वायरल

नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ रात बिताने की चाहत में महिला ने 3 बच्चों को घर में ही कर दिया लॉक…पहुंच गई होटल…उसके बाद जो हुआ…

एक महिला अपने बच्चों को घर में बंद कर नए बॉयफ्रेंड के साथ रात बिताने के लिए होटल चली गई। ये मामला इंग्लैंड के लंकाशिर का है। घटना के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था।

14 नवंबर 2019 को ब्रिटिश कोर्ट ने 32 साल की महिला को इसके लिए 18 महीने जेल की सजा सुनाई, लेकिन सजा को 2 साल के लिए स्थगित रखा गया है। इसके साथ-साथ महिला को 150 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस भी करनी होगी।



डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने 3 बच्चों को बेडरूम में लॉक कर दिया था और कुछ टॉयलेट पेपर और एक बाल्टी कमरे में रख दिया था। इसके बाद वह होलिडे इन होटल में अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ सोने के लिए चली गई थी।

महिला ने तब बच्चों को घर में बंद कर दिया जब उसके सबसे बड़े बेटे का सातवां बर्थडे था। पुलिस ऑफिसर जब महिला के घर पहुंचे तो बच्चे बहुत बुरी हालत में मिले. बता दें कि बच्चों के पिता महिला से अलग हो चुके थे, लेकिन उन्होंने बच्चों को घर पर अकेला छोड़े जाने पर आपत्ति जाहिर की थी।
WP-GROUP

प्रेस्टन क्राउन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसके बाद महिला को दोषी करार दिया गया. जांच के दौरान पुलिस को इस बात के सबूत मिले कि महिला ने ही होटल में कमरा बुक किया था।

यह भी देखें : 

हाईटेक SEX रैकेट का पर्दाफाश…WhatsApp से होती थी डील…पसंद आते ही ग्राहकों तक पहुंच जाती लड़कियां…उसके बाद….

Back to top button
close