वायरल

हाईटेक SEX रैकेट का पर्दाफाश…WhatsApp से होती थी डील…पसंद आते ही ग्राहकों तक पहुंच जाती लड़कियां…उसके बाद….

पटना में एक बार फिर से एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ये हाईटेक सेक्स रैकेट का कारोबार Whattsapp के जरिये चलाया जाता था। लड़कियों की तस्वीर Whattsapp के जरिये ग्राहकों को पसंद करने के लिए भेजी थीं, जैसे ही किसी तस्वीर को ग्राहक पसंद करता था, उस लडक़ी को उसके पास भेंज दिया जाता था।



पटना के पत्रकारनगर इलाके में इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पटना के पत्रकार नगर इलाके में काफी दिनों से सेक्स रैकेट चलाये जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 लड़कियों के साथ सेक्स रैकेट के सरगना को धर दबोचा है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

IPL-2020: रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी… शाकिब, उथप्पा, लिन, क्रिस मौरिस, हनुमा विहारी, राबीन उथप्पा, युवराज सिंह सहित इन खिलाडिय़ों का टीमों ने छोड़ा साथ…देखें हर टीम की पूरी लिस्ट…

Back to top button
close