वायरल

SEX रैकट : हाईवे के होटल पर चल रहा था देह व्यापार का धंधा…अचानक पुलिस ने मारा छापा…तो नजारा देखकर ही उड़ गए होश…ऐसी हालत में मिले 8 लडक़े और लड़कियां…

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हाइवे पर एक होटल में अचानक छापा मारकर 8 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

दरअसल मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 58 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर सरधना के सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हाइवे इन नाम के होटल में जब छापा मारा तो वहां कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।

पुलिस ने होटल के कमरों से 8 युवक-युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल में हडक़ंप मच गया. पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।WP-GROUP

पुलिस होटल से गिरफ्तार किए गए जोडिय़ों को थाने ले लाई जहां उनसे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई लोगों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर की जिसमें कहा जा रहा था कि उस होटल में काफी समय से देह व्यापार जारी था।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा…नेहरू अपने सिद्धांतों पर अडिग थे…उन्होंने अन्नदताओं को सम्मान और उनके हाथ मजबूत किया…

Back to top button
close