महिला टीचर का VIDEO वायरल…क्लास रूम में पढ़ाई छोड़ बच्चों से करवाती थी मालिश…

महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे क्लास रूम में पैरों की मालिश करवाती थी। कोर्ट ने आरोपी महिला टीचर को पुख्ता सबूतों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत 5 साल की सजा और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दोषी महिला टीचर मलकापुर स्थित मूक बधिर स्कूल में सरकारी टीचर थीं।
साल 2013 में, आरोपी महिला टीचर के विद्यार्थियों से मालिश कराने के मामले की परिजनों ने पुलिस में शिकायत कराई थी. कोर्ट ने 6 साल बाद आरोपी टीचर को सजा सुनाई. कोर्ट ने टीचर शीतल को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई।
मलकापुर स्थित मूक-बधिर स्कूल में शीतल अवचार स्पेशल टीचर के पद पर तैनात थीं. वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे मालिश करवाती थीं. जब ऐसा कई बार हुआ तो बच्चों ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया.
उसके बाद परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मामले का एक वीडियो भी सामने आया।
मालिश करवाने के दौरान टीचर शीतल बीच-बीच में हंसते हुए स्टूडेंट से बात करती हैं. इस दौरान बीच में कुछ बच्चे भी वहां से गुजरते हैं, लेकिन शीतल ने मालिश करवाना बंद नहीं रोका।
महिला टीचर की ये हरकतें लंबे समय से जारी थीं. एक दिन जब वह एक स्टूडेंट से मालिश करवा रही थी तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद उसकी करतूत उजागर हुई।
यह भी देखें :






