वायरल

पिता की इस छोटी सी गलती से मासूम की जान पर बन आई…गाड़ी में छोड़ दिया चाबी… बच्ची ने सेल्फ लगा कर लिया स्टार्ट…और…

एक पिता ने मिठाई लेने के लिए एक्टिवा गाड़ी को दुकान के सामने रोका। अभी वह एक्टिवा से उतर भी नहीं पाया था कि आगे बैठी उसकी पांच साल की बेटी ने गाड़ी में सेल्फ लगा दिया। एक्टिवा सीधे दुकान में घुसी। जलेबी की चाशनी और खौलता गर्म तेल मासूम बच्ची पर गिर गया।

यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छोटी सी लापरवाही भी कभी-कभी जान की दुश्मन बन जाती है। घटना झांसी के सीपरी बाजार का है जहां एक पिता, अपनी पांच साल की बेटी के साथ मिठाई लेने एक्टिवा गाड़ी से गया।



बच्ची एक्टिवा गाड़ी में आगे खड़ी थी और पिता गाड़ी चलाते हुए मिठाई की दुकान पर पहुंचा। पिता जैसे ही एक्टिवा गाड़ी दुकान पर रोक कर पैदल दुकान की ओर जाने को हुआ, तभी अचानक बच्ची ने एक्टिवा गाड़ी को सेल्फ स्टार्ट कर दिया।

बच्ची का हाथ एक्सीलेटर पर था और गाड़ी स्टार्ट हो गई। एक्टिवा गाड़ी आगे बढ़ गई और वहां वहां एक दुकान में रखी गर्म जलेबी की चाशनी और गर्म तेल की कढ़ाही से टकरा गई।
WP-GROUP

बच्ची गर्म चाशनी व तेल गिरने के कारण बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई. घायल बच्ची को दुकान में मौजूद अन्य व्यक्तियों ने तुरंत उठा कर अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी देखें : 

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

Back to top button
close