
रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में कोरबा में लाइफलाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ शिविर का समापन किया।
इस अवसर पर उन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मांग पर कोरबा में हेल्थ सेंटर शुरू करने की घोषणा की। डॉ. महंत ने इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिकों और लाइफलाईन एक्सप्रेस के स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने वाले मरीजों को संबोधित करते हुये कहा कि रेल के डिब्बों में चलने वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल की उपयोगिता कोरबा में एक बार फिर सिद्ध हो गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह अस्पताल कोरबा में दूसरी बार मरीजों के इलाज के लिये पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के भरपूर सहयोग से लगभग नौ हजार मरीजों का इलाज इसमें हुआ है।
राज्य सरकार मकान, बिजली, पानी के साथ-साथ बीमारों के इलाज के लिए भी नई-नई योजनाएं शुरू कर रही है। उन्होंने इच्छा जताई कि लाइफलाईन एक्सप्रेस सुदूर आदिवासी अंचलों तक भी मरीजों को इलाज की सुविधा पहुंचाए।
लाइफलाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ कैम्प के समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि सुदूर अंचलों में इलाज की बेहतर और आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में लाइफलाईन एक्सप्रेस का विशेष योगदान है।
उन्होंने कहा कि जब-जब, जहां-जहां जरूरत पड़ी है लाइफलाईन एक्सप्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोगों के इलाज में नए कीर्तिमान रचे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है।
यहां के जिला अस्पताल और कटघोरा के स्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये प्रदेश में पहला स्थान मिला है। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरबा उदार और सामर्थ्यवान जिला है। विकास के लिए यहां पैसों की कोई कमी नहीं होगी।
यदि पैसों की कमी हुई तो कोरबा जिला डी.एम.एफ. के माध्यम से उसकी पूर्ति करने में स्वयं सक्षम है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में इलाज की बेहतर सुविधा देने डी.एम.एफ. मद से विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की मंजूरी के लिए प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की तारीफ की।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि किसी भी सरकार के लिये नया मेडिकल कॉलेज खोलना एक बड़ी चुनौती होती है। मेडिकल कॉलेज के भवन और अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं तो हो जाती है, परन्तु पढ़ाने वाले अच्छे डॉक्टरों एवं दूसरी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में परेशानी होती है।
सिंहदेव ने कहा कि इन चुनौतियों के बाद भी सरकार ने अपने इसी कार्यकाल में ही कोरबा में नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे तेजी से पूरा कर यहां मेडिकल कॉलेज शुरू किया जायेगा।
12 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चले लाइफलाईन एक्सप्रेस के मेगा हेल्थ शिविर में कुल आठ हजार 910 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान मोतियाबिंद के 638, कान संबंधी 35, कटे-फटे होंठों और प्लास्टिक सर्जरी के 16, हड्डी रोग से संबंधित 34 तथा दंत रोगों के 657 सफल आपरेशन किए गए।
लाइफलाईन एक्सप्रेस के सर्वसुविधायुक्त दो ऑपरेशन थियेटरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किए गए शत-प्रतिशत ऑपरेशन सफल रहे हैं और सभी मरीज ठीक हो गए हैं। लाइफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से मिर्गी रोग के 187, मुख कैंसर के 142, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैसर के 141 मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो ईएनटी विशेषज्ञों, चार नेत्र विशेषज्ञों, दो एनेस्थिटिस्टों और चार नेत्र सहायकों की ड्यूटी लगाई गई थी। कोरबा जिला अस्पताल में मरीजों को ऑपरेशन के पहले और बाद में डॉक्टरों की निगरानी में रखने की समुचित व्यवस्था की गई थी।
मरीजों के शिविर में आने और इलाज के बाद वापस जाने के लिए प्रशासन द्वारा नि:शुल्क परिवहन के इंतजाम भी किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की इन व्यवस्थाओं के फलस्वरूप शिविर में अधिक से अधिक मरीजों का उपचार निर्बाध तरीके से संभव हो पाया।
शिविर में मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क चश्मा, श्रवण यंत्र एवं कैलिपर्स जूते भी प्रदान किये गये हैं। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के मरीजों का भी यहां उपचार किया गया।
कोरबा में लाइफलाईन एक्सप्रेस के सफल संचालन में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, अग्रवाल समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी के वालिन्टियर्स ने महती भूमिका निभाई।
लाइफलाइन एक्सप्रेस का संचालन इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन एवं भारतीय रेल द्वारा किया जाता है।मेगा स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर विधायकगण सर्वश्री पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, पूर्व विधायकगण सर्वश्री बोधराम कंवर, श्यामलाल कंवर, नगर निगम के सभापति श्री धुरपाल सिंह कंवर, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन तथा सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी देखें :
सामान्य सभा: महापौर को भाजपा पार्षदों ने घेरा…18 एजेंडों में एक पर भी चर्चा नहीं हो पाई…