छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री ‘RED जोन’ से भी खतरनाक : केदार कश्यप

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केदार कश्यप ने राज्य सरकार के शराब बिक्री के फैसले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। केदार कश्यप का कहना है कि राज्य सरकार का शराब बेचने का फैसला यहां की जनता के लिए बहुत खतरनाक होने वाला है।

केदार कश्यप का कहना है कि शराब बिक्री छत्तीसगढ़ को रेड जोन से भी खतरनाक स्थिति में ले जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई देती।



इसके साथ ही शराब बिक्री से घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी होगी। श्री कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर तीक्ष्ण आरोप लगाते हुए कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार अब घर-घर पहुंचकर शराब बेचने लगी है। इससे कांग्रेस सरकार का दोहरा रवैया उजागर हुआ है।

श्री कश्यप का कहना है कि जिन गरीब परिवारों को आज घर पहुंचाकर भोजन देना चाहिए था उन्हें भारी कीमत वसूलकर शराब दिया जाएगा।



कोरोना महामारी के दौरान राशन के नाम पर केवल चावल देने वाली सरकार आज सभी नियम कानूनों और नैतिकता को ताक पर रखकर धड़ल्ले से शराब बेचने में लगी हुई है।

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
भाजपा नेता केदार कश्यप का कहना है कि राज्य सरकार के शराब बेचने के फैसले ने सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई है। इसके बाद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।



श्री कश्यप ने कहा राज्य के कुछ कांग्रेसी विधायक भी शराब बेचने के विरोध में हैं। उन विधायकों को चाहिए कि वो पुरजोर तरीके से इसका विरोध करें और सरकार ये फैसला वापस ले।

इसके साथ ही जो विधायक शराब बेचने के पक्ष में हैं, उन्हें भी खुलकर बोलना चाहिए कि सरकार शराब बेचकर अच्छा कर रही है।

Back to top button
close