वायरल

महिला टीचर की करतूत… अटेंडेंस ठीक करने के बहाने कार में छात्र से बनाए संबंध…वीडियो भी बनाया…गिरफ्तार होते ही किए ऐसे-ऐसे खुलासे कि….

मामला न्यूजीलैंड के एक स्कूल का है. यहां की एक पूर्व टीचर को दो नाबालिग छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दोषी ठहराया गया है. टीचर दो साल पहले दोनों से लगातार संबंध बनाती थी।

न्यूज वेबसाइट डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा वाकया तब शुरू हुआ जब 16 वर्ष से कम आयु के लडक़ों में से एक को 2017 में महिला से एक मैसेज मिला. इसके बाद दोनों ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में बात करना शुरू किया।



महिला टीचर लगातार उन दोनों छात्रों से मिलने लगीं. वे दोपहर में लंच भी साथ करने लगे। इसी बीच एक दिन टीचर ने एक छात्र को पार्क में खड़ी अपनी कार में बुलाया और बताया कि वह क्लास में उसकी अटेंडेंस को ठीक कर देगी। इसके बाद कार की पिछली सीट पर ही टीचर ने छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

कार में छात्र के साथ संबंध बनाने का सिलसिला काफी दिनों तक यूं ही चलता रहा. हैरानी की बात ये है कि महिला टीचर गाड़ी में किए गए इस कृत्य का वीडियो भी बनाती रही।
महिला टीचर स्नैपचैट पर खुद की फोटो खींचती और उसे लडक़ों को भेजती थी।


WP-GROUP

वह छात्रों को वीडियो कॉल भी करती थी. इस दौरान दोनों छात्र कभी-कभी अपने अन्य छात्रों को भी वीडियो चैट में जोड़ लेते थे।फिर अचानक एक लडक़े ने टीचर से अपने रिश्ते को खत्म करना चाहा. हालांकि, महिला ने इसके बाद लडक़े को खुद की नग्न तस्वीरें भेजने से इनकार कर दिया।

जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो सबसे पहले पुलिस ने उस लडक़े से पूछताछ की. और फिर इसके बाद पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की तो उसने सारी बात कबूल कर ली।

महिला ने अदालत में नाबालिगों के साथ यौन संबंधों के सात आरोपों और नाबालिगों को यौन सामग्री भेजने के दो आरोपों को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर को इस पूरे मामले में दिसंबर में सजा भी सुनाई जाएगी. हालांकि, महिला को बीच में जमानत पर भी भेज दिया गया था।

यह भी देखें : 

VIDEO: चलते-चलते मोबाइल का प्रयोग करने वाले हो जाएं सावधान… वरना हो जाएगा इस महिला जैसा हाल…

Back to top button