वायरल

VIDEO: चलते-चलते मोबाइल का प्रयोग करने वाले हो जाएं सावधान… वरना हो जाएगा इस महिला जैसा हाल…

स्पेन के मैड्रिड में ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। रेलवे स्टेशन पर एक महिला मोबाइल फोन को देखते-देखते पटरी पर गिर गई और सामने से ट्रेन आ गई।

इस वीडियो को 24 अक्टूबर को मेट्रो दे मैड्रिड ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मोबाइल पर बिजी है और चलते हुए वो पटरियों पर गिर गई. उसी वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई।



उत्तरी मैड्रिड के एस्ट्रेचो स्टेशन में ये घटना हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि आस-पास मौजूद लोग महिला के पास पहुंचे और उतने में ही ट्रेन आ गई. उतने में ही वीडियो समाप्त हो गया, जिससे साफ नहीं हो पाया कि आखिर महिला के साथ हुआ क्या. सीबीएस न्यूज के मुताबिक, मेट्रो दे मैड्रिड ने कहा कि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है।


WP-GROUP

वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, इस मामले में, कुछ भी नहीं हुआ. यात्री ठीक है।

यह भी देखें : 

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले…कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को ही भूल गए…विज्ञापन से लेकर भाषण में कही भी जिक्र नहीं…भाजपा ने बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रदेश को संवारा…

Back to top button