क्राइमछत्तीसगढ़

भारी पड़ा ऑनलाइन एप से लोन… YouTube एड देखकर लिया 6 हजार का लोन, ब्लैकमेल कर वसूले 6 लाख रुपए…

यू ट्यूब पर एड देखकर लोन लेना एक स्टूडेंट को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने 6 हजार रुपए के लोन के बदले उसे ब्लैकमेल कर 6 लाख रुपए वसूल डाले। परेशान होकर होकर स्टूडेंट ने मामले की शिकायत छुईखदान पुलिस से की है। पुलिस टीम संबंधित फोन नंबरों के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर रही है। एग्रीकल्चर विवि में पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी कुछ जरूरत के लिए रुपए चाहिए था। यू ट्यूब् में उसने इजी लोन का एड देखा। जिससे संपर्क करने के बाद उसे फोन पर ही 6 हजार रुपए का लोन दे दिया गया।

लेकिन इसके बाद अलग-अलग फोन नंबर से उसे कॉल आने लगा, जिसमें गाली गलौज और अश्लील मैसेज के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके कांटेक्ट लिस्ट का डाटा भी चुरा लिया था, जिससे फोन कॉल उसके परिवार के सदस्यों व कान्टेक्ट में शामिल लोगों को भी जाने लगा। ब्लैकमेल् कर आरोपी उससे रकम की डिमांड करने करते रहे। करीब चार महीने में आरोपियों ने छात्र से 6 लाख रुपए वसूल लिए। आरोपियों के दिए यूपीआई आईडी में छात्र रकम ट्रांसफर करता रहा। इसके बाद भी जब ब्लैकमेलिंग नहीं थमी तो छात्र ने पुलिस से शिकायत की।

Back to top button
close