क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बाड़ी से टमाटर तोड़कर लौट रही युवती से बलात्कार…

जशपुर। बाड़ी से लौट रही एक युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीडि़ता घर से टमाटर तोडऩे बाड़ी गई थी। वापसी के दौरान आरोपी ने अकले देख उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध पर आरोपी ने पीडि़ता से मारपीट भी की। इसके बाद रेप की वारदात को आंजाम दिया।



जशपुर पुलिस के अनुसार पत्थलगांव में टमाटर तोड़कर लौट रही युवती से आरोपी राजनाथ यादव ने रेप किया। पीडि़ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने युवती को अकेला देख उसे पकड़ लिया। इसका विरोध करने पर उसने मारपीट की। इसके बाद रेप किया।

पत्थलगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पत्थलगांव के एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
WP-GROUP

उल्लेखनी है कि दो दिन पहले कवर्धा में भी गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिले में शाला संगवारी शिक्षिका से गैंगरेप हुआ था। पीडि़ता की शिकायत पर तारेगांव थाने की पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक आरोपी शव ढोने वाले वाहन मुक्तांजलि (शव वाहन) में आए थे और उन्होंने उसमें शिक्षिका का अपहरण कर उससे गैंगरेप किया गया।

यह भी देखें : 

SEX एडिशन: 28 साल की महिला 130 पुरुषों से बना चुकी है संबंध…कैसी है हेल्थ कंडीशन…जानें क्या है वजह…

Back to top button
close