वायरल

नशे में टुन्न होकर बीच सडक़ पर ही संबंध बनाने लगा था कपल…CCTV मे कैद हुए हरकतें…अब हो रहा पछतावा…लेकिन…

ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स में 51 साल के डेविड मन्डेविले और 38 साल की लूसी एलिस ने पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर संबंध बनाए थे। इससे पहले कपल को बटलिन रिसॉर्ट के एक बार से बाहर निकाल दिया गया था। असल में कपल बार में आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, रात के 10 बज रहे थे जब उन्हें हॉटशॉट बार से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद कपल की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने कपल पर कई आरोप लगाए।
WP-GROUP

 हालांकि, कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि कपल एक दूसरे को 20 सालों से जानते हैं। दोनों ने काफी अधिक शराब पी ली थी. उन्हें अपनी एक्टिविटी को लेकर पछतावा है। डेविड और लूसी ने भी यह स्वीकार कर लिया कि उन्होंने सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन किया है। मजिस्ट्रेट ने दोनों पर कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना… 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी के चलते निकाली ध्यानाकर्षण रैली

Back to top button
close