Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू…सुब्रत साहू ने दी आवश्यक जानकारी…अंतिम चक्र में 5 VVPAT मशीनों की पर्चियों की होगी गणना…

रायपुर। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।



उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब जबकि ईवीएम मशीन से अंतिम चक्र की मतगणना के दौरान 5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गणना किया जाना है। ऐसे में समय और संसाधन का प्रबंधन बहुत आवश्यक है।

रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रादर्श मतगणना केंद्र भी तैयार किया गया है।
WP-GROUP

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी त्रय समीर विश्नोई, पद्मिनी भोई साहू तथा डॉ. के.आर.आर.सिंह, सभी ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और सभी 27 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: तत्काल कार्रवाई करने निर्देश…निगम आयुक्त, नगर पालिका और नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी समय गवाएं भीड़ जाएं इस काम में…

Back to top button
close