
राजधानी के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए जबरदस्त होड़ मची है। अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुए दो दिन ही हुए हैं और इन स्कूलों में कक्षा पहली के लिए सैकड़ों अर्जियां पहुंच चुकी है। आरडी.तिवारी स्कूल में 40 सीटें और यहां गुरुवार तक 1304 फार्म यानी 33 गुना ज्यादा आवेदन जमा किए जा चुके हैं।
शहीद स्मारक मौदहापारा, बीपी.पुजारी राजातालाब के साथ-साथ भाठागांव की सरकारी इंग्लिश स्कूल के लिए भी सीटों से कई गुना ज्यादा फार्म जमा हो गए हैं। अभी 30 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। केवल दो दिनों में इतने आवेदन पहुंचने से हैरान शिक्षा विभाग के अफसरों का मानना है अभी तक जितनी अर्जियां पहुंच चुकी है, उससे दोगुनी और जमा होगी।
पिछले शिक्षा सत्र में कक्षा पहली के लिए आरडी.तिवारी इंग्लिश स्कूल में 1476 फार्म जमा कराए गए थे। इस बार दो ही दिन में आवेदनों का आंकड़ा 13 सौ के पार पहुंच चुका है। आरडी.तिवारी स्कूल के अलावा बाकी तीनों सरकारी इंग्लिश स्कूलों में भी कक्षा पहली में केवल 40 सीटें हैं।
शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार अभी तक बीपी. पुजारी स्कूल में कक्षा पहली में दाखिले के लिए चार सौ से अधिक फार्म जमा कराए जा चुके हैं। शहीद स्मारक स्कूल फाफाडीह में भी साढ़े आठ सौ से अधिक फार्म जमा हो गए हैं। इन स्कूलों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
इसकी वजह है कि इन स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक कोई फीस नहीं है। नवमीं से बारहवीं के लिए भी बेहद मामूली शुल्क तय किया गया है। इस वजह से इन स्कूलों में बच्चों को कक्षा पहली से ही दाखिला दिलवाने की जबरदस्त होड़ मची है।
सुविधाओं के मामले में किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं
पढ़ाई सरकारी है लेकिन पढ़ाई बड़े प्राइवेट स्कूलों के स्तर की है।
शिक्षक निजी स्कूलों की तर्ज पर प्रतिनियुक्ति- संविदा में योग्य शिक्षक भर्ती।
इंफ्रास्ट्रक्टचर लैब लाइब्रेरी और बिल्डिंग प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने वाली।
फीस 8वीं तक कोई फीस नहीं है। 9वीं से 12वीं के लिए मामूली शुल्क।
स्पोर्ट्स बैंडमिंटन, हॉकी, वॉलीवाल, टेनिस और हॉकी जैसे खेलों की पूरी सुविधा।
रायपुर में 9 सरकारी इंग्लिश स्कूल
रायपुर जिले में कुल 9 सरकारी इंग्लिश स्कूल हैं। 2 साल पहले आरडी.तिवारी, बीपी.पुजारी व शहीद स्मारक अंग्रेजी मीडियम फाफाडीह स्कूल शुरू किए गए थे। जबकि पिछले साल छह और सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में तब्दील कर वहां के पूरे सिस्टम में बदलाव किया गया है।
इनमें भाठागांव, माना कैंप के अलावा कुंरा, अभनपुर, आरंग और नेवरा के एक-एक सरकारी स्कूल हैं। इंग्लिश स्कूलों की डिमांड को देखते हुए संभावना थी कि इस साल भी कुछ और इंग्लिश स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन इस बार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के तहत हिंदी मीडियम के चार स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है।
आवेदन ऑफलाइन
हिंदी मीडियम के 4 सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना में शामिल किया गया है। यहां की पढ़ाई के स्तर को बदलने के लिए अलग से शिक्षकों का चयन किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव किया जा रहा है। यहां प्रवेश प्रक्रिया कुछ स्कूलों में शुरू।
आवेदन ऑनलाइन
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक फार्म भरे जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। सीटों के आवंटन लॉटरी 1 से 5 मई के बीच होगी। जिन्हें सीटें मिलेगी उन्हें प्रवेश के लिए कुछ समय दिया जाएगा।