वायरल

नवजात बच्ची का वजन देखकर अंचभित रह गए माता-पिता और डॉक्टर भी…

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक अस्पताल में 27 वर्षीय इमा ने 38 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद 5.88 किलो की एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में नवजात शिशु का वजन औसतन 3.3 किलोग्राम होता है। लेकिन इस बच्ची का वजन औसत से दोगुने के करीब है। इस बच्ची का नाम रेमी है। रेमी और इमा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।



इमरजेंसी सीजेरियन ऑपरेशन के बाद बच्ची के वजन को देख अस्पताल के सभी कर्मचारी और जन्म देने वाली मां अचंभित थी। वैसे कुछ हफ्ते पहले ही अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चल गया था कि बच्ची का वजन चार किलो के करीब है। उसी समय से इमा वजनी बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार थीं।


WP-GROUP

इमा और उनके पार्टनर डेनियल को यह उम्मीद नहीं थी कि बच्ची का वजन बढक़र 6 किलो भी हो सकता है। बता दें कि इमा इससे पहले भी दो वजनी बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। इमा का पहला बच्चा 3.8 किलो वजनी था और उसके बाद दूसरा बच्चा 5.5 किलो वजनी था।

यह भी देखें : 

युवती का अपहरण कर गैंगरेप…फिर लटका दिया फांसी पर…फंदा टूटने से बच गई जान…

Back to top button
close