
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झगराखांड थाना में एक युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे फांसी पर लटकाकर हत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोड़ा में रहने वाले आरोपी दो युवक विनोद उरांव और सूरज पनिका एक युवती को उसके घर में अकेला पाकर पहले उसका अपहरण कर लिया और फिर उसे जंगल ले जाकर वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की तथा घटना के बाद अपराध छिपाने के लिए युवती को उसी की सलवाल फाड़कर उसे फांसी पर लटका कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया।
हालांकि आरोपियों के भागने के बाद फांसी का फंदा कमजोर होने से पीडि़ता जमीन पर गिर गई जिससे उसकी जान बच गई। पीडि़ता इसके बाद रात के अंधेरे में जंगल में भटकते हुए जैसे-तैसे मरवाही थाना क्षेत्र के डोंगराटोला गांव पहुंची और यहां ग्रामीणों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी मदद करते हुए उसे लेकर उसके गांव पहुंचे। इसके बाद पीडि़ता ने थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपी की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार किया।
पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी विनोद द्वारा उसकी बेटी से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले की शिकायत के बाद आरोपी को 3 महीने की जेल भी हुई थी। जेल से छूट कर आने के बाद से आरोपी और उसके परिवार के लोग ने उनके परिवार से रंजिश थी। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार व हत्या का प्रयास के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी देखें :
कश्मीर में 70 दिन बाद मोबाइल सेवा शुरू…पोस्टपेड सेवा हुई बहाल…