बढ़ती कीमतों के बीच आपको भी मिल सकता है 50 लीटर पेट्रोल-डीजल…वो भी बिल्कुल मुफ्त…बस करना होगा ये काम…

एचडीएफसी बैंक ने एक खास कार्ड लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों को फ्री में 50 लीटर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस खास कार्ड का नाम है ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड।’ कार्ड से ग्राहकों को तेल खरीदने पर कईं बेनेफिट्स और रिवॉर्ड मिलेंगे।
कार्ड के जरिए ग्राहक 27,000 से ज्यादा आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ नामक रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ग्रॉसरी, बिल पेमेंट और शॉपिंग जैसे अन्य खर्चों पर भी ग्राहक फ्यूल प्वाइंट कमा सकते हैं।
इन प्वाइंट्स से ग्राहकों को काफी फायदा होगा क्योंकि इन्हें सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है। यानी आपको 50 लीटर पेट्रोल या डीजल फ्री में मिल जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप भी इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट ( www.hdfcbank.com ) पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं या निकटम शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि इसका फायदा केवल नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के ग्राहकों को ही मिलेगा और कार्ड की सालाना कीमत 500 रुपये है। वहीं अगर कोई एक साल में 50,000 रुपये खर्च करता है, तो उसको ये सालाना फीस भी नहीं चुकानी होगी। कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
यह भी देखें :