ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

अगर आप भी ‘आधार कार्ड’ में नाम और पता बदलने को लेकर हो रहे हैं परेशान…तो ये खबर करेगा आपकी राहें आसान…

बैंक, रसोई गैस और राशन से जुड़े कार्यों के लिए आधार कार्ड की जरूर पड़ती है। नए या पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना हो, तो इसके लिए डाक घर या बैंक जाना होता है।

लोगों को कार्ड अपडेट कराने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जिसमें उनका समय खराब हो जाता है। ऐसे में आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में नाम और एड्रेस अपडेट कर सकते है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें आधार कार्ड में नाम और एड्रेस अपडेट…

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके के बाद आधार ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में आधार अपडेट का चुनाव करें। अब नाम या एड्रेस अपडेशन की रिक्वेस्ट के विकल्प पर टैप करना होगा।



आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा, जिसमें कुछ नियमों के साथ अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा। इतना करने के बाद एड्रेस या नाम अपडेट करने के विकल्प पर टैप करें। इतना करने के बाद आपको आधार नंबर एंटर कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा।

ओटीपी एंटर करने के बाद आपको पर्सनल डाटा अपडेट के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसमें आप नाम या एड्रेस के ऑप्शन को चुन सकते है। अब सही नाम या पता एंटर करें।
WP-GROUP

डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के बाद आपके कुछ दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि शामिल हैं। इन दस्तावेजों पर आपको हस्ताक्षर भी करने होंगे और उनकी फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। बता दें कि आपको कोई एक ही दस्तावेज देना होगा।

इसके बाद अपने पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर की मदद से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपका नया पता और नाम अपडेट हो जाएगा और आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन मिलेगा।

यह भी देखें : 

KBC: 7 करोड़ जीतने का दावा करने वाली ट्यूशन-टीचर नहीं दे पाईं तीसरी कक्षा के सवाल का जवाब…क्या आप दे सकतें है सही उत्तर…

Back to top button
close