वायरल

15 साल के छात्र पर थी महिला टीचर की गलत नजर…करने लगी अश्लील मैसेज…रात बिताने के इरादे से होटल में रूम तक करवा लिया था बुक…फिर…

इंग्लैंड के लिवरपूल की एक शादीशुदा महिला टीचर अपने 15 साल के छात्र संग रात बिताना चाहती थी। इसके लिए उसने होटल में रूम तक बुक करवा लिया था, लेकिन खबर लीक होते ही होटल में पुलिस ने दबिश दी और महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बिटी नाम की टीचिंग असिस्टेंट स्कूल जॉइन करने के कुछ ही दिनों बाद 15 साल के छात्र की ओर आकर्षित होने लगीं। उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर छात्र का मोबाइल नंबर भी ले लिया.



इसके बाद महिला टीचर छात्र को आपत्तिजनक मैसेज भेजा करती थीं। महिला टीचर ने छात्र के साथ रात बिताने के इरादे से होटल बुक किया तो ये जानकारी लीक हो गई. इसके बाद पुलिस को बुला लिया गया। महिला शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां भी।

हालांकि, मामला सामने आने के बाद उनके पति अलग हो गए. स्कूल के दो स्टाफ से भी महिला के रिश्ते की जानकारी सामने आई थी. टीचिंग से पहले महिला एक ब्यूटी मसाजर भी रह चुकी है।
WP-GROUP

महिला ने कोर्ट में कहा कि छात्र को कई समस्याएं थी और वह उसे विशेष मदद कर रही थी। टीचर ने माना कि होटल रूम बुक करके उन्होंने छात्र-टीचर की बाउंड्री को क्रॉस किया, लेकिन सेक्शुअल संबंध बनाने की मंशा से इनकार किया।

यह भी देखें : 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अरेस्ट वारंट जारी होते ही खुश हुई पत्नी…कहा-

Back to top button
close