
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दायर घरेलू हिंसा मामले में अपने पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद न्यायिक प्रणाली को धन्यवाद दिया. कोलकाता की अलीपोर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 15 दिन में सरेंडर करने को कहा है।
अदालत ने कहा कि देश लौटने के 15 दिनों के भीतर उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा. कोर्ट के ऑर्डर आने के बाद शमी की पत्नी हसीन जहां काफी खुश हैं। शमी फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और 4 सितंबर को घर के लिए रवाना होने वाले हैं।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा- मैं न्यायिक प्रणाली की आभारी हूं. मैं एक साल से अधिक समय से न्याय के लिए लड़ रहा हूं. आप सभी को पता है कि शमी को लगता है कि वो बड़ा क्रिकेटर है तो बड़ा शक्तिशाली व्यक्ति होगा।
हसीन जहां ने कहा- अमरोहा पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी. भगवान की कृपा है कि वो सफल नहीं हो पाए। बता दें, इसी केस में कोर्ट ने शमी के भाई हसिद अहमद के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया है।
आपको बता दें कि हसीन जहां ने पिछले साल सोशल मीडिया पर पति मोहम्मद शमी पर बेवफाई और उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर घरेलू शोषण का आरोप लगाया था.
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के लड़कियों से बातचीत के कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे. मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया था और पत्नी हसीन पर बदनाम करने का आरोप लगाया था।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : .मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… कुछ स्थानों में हो सकती है भारी बारिश…