खेलकूदवायरलस्लाइडर

WORLD CUP: रोहित शर्मा ने मारा ऐसा छक्का…कि चोटिल हो गई फैन…फिर जीत के बाद दिया ये सरप्राइज…

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 5 छक्के और 7 चौके जड़े. उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेली।



इस विश्वकप में चौथी सेंचुरी जडक़र रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच के दौरान एक घटना हो गई, जिससे वह अनजान थे. रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान एक छक्का ऐसा भी जड़ा, जिसकी वजह से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय महिला फैन को लगी. इससे वह चोटिल हो गईं।
WP-GROUP

रोहित शर्मा ने मैच के बाद भारतीय महिला फैन से मुलाकात की और उन्हें सरप्राइज में ऑटोग्राफ कैप गिफ्ट किया। इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.



बीसीसीआई ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ये हैं मीना। रोहित शर्मा द्वारा मारे गए सिक्स से वह गेंद से चोटिल हो गई. खेल के बाद रोहित ने तोहफे के रूप में उन्हें एक ऑटोग्राफ कैप दिया।

यह भी देखें : 

अगर आप भी गुजरते हैं टोल प्लाजा से… तो आपको काम की है ये खबर…कैश दिया तो भरना पड़ सकता है जुर्माना…सरकार बना रही है ये योजना

Back to top button
close