बिटकॉइन से कमाई करने वाले 50 लोगों को नोटिस

गाजियाबाद। वर्चुअल करंसी बिटकॉइन के जरिए मोटी कमाई करनेवाले लोगों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके दायरे में आनेवालों को विभाग नोटिस जारी कर रहा है। अभी तक विभाग की तरफ से 50 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार होने के बाद बाकी लोगों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बेंगलुरू इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने अपने सर्वे में मिली जानकारी को देशभर में अपनी 8 इकाइयों से साझा किया है। आयकर विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सर्वे में जिन इकाइयों एवं व्यक्तियों के रिकॉर्ड मिले हैं उनकी जांच कर उन पर टैक्स चोरी के आरोप के तहत कार्रवाई की जा रही है। नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं, जिसके तहत उन्हें बिटकॉइन निवेश और कारोबार पर पूंजीगत लाभ कर का भुगतान करना होगा।