जिंदगीभर साथ निभाने का वादा कर कपल ने की शादी… सिर्फ 2 मिनट में ही तबाह हो गई जिंदगी… परिजनों ने देखा वो भयानक मंजर…कि रूह तक कांप जाए…

अमेरिका के टेक्सास का एक कपल शादी के कुछ मिनट बाद ही एक सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। शादी संपन्न होने के बाद जोड़ा कोर्ट हाउस से निकल रहा था, उसी वक्त रास्ते में एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।
स्कूली दिनों से एक-दूसरे से प्रेम करने वाले 19 वर्षीय हार्ले मोर्गन और 20 वर्षीय रिहाना बूड्राक्स ने कुछ मिनट पहले ही जिंदगी भर साथ निभाने के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. शादी के चंद मिनटों के बाद ही दोनों की ऑरेंज टाउन की सडक़ दुर्घटना में जान चली गई।
ऑरेंज पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा, वे पार्किंग से अपनी कार निकालकर हाईवे 87 पर आ रहे थे, तभी उनकी कार एक पिक-अप ट्रक से टकरा गई। नवविवाहित जोड़े की कार के पीछे दूल्हे की मां और बहन भी थे जिन्होंने अपनी आंखों के सामने यह भयावह मंजर देखा।
यह भी देखें :
पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली… निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार…