अन्य
दो दिवसीय मानस गान धौराभाठा में

धमतरी। ग्राम धौराभांठा के द्वारा दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक इन्दरचंद चोपड़ा ने दीप प्रजवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमति निर्मला यदु ने की। विशेष अतिथि के रूप में अतिथि राजु चंद्राकर भाजपा नेता, कीर्तन मीनपाल भाजयुमो, दिग्विजय सिंह एवं ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित थे।